दिन निकलते ही मर्डर- हत्या कर युवक की लाश गली में फेंकी- मचा हड़कंप

दिन निकलते ही मर्डर- हत्या कर युवक की लाश गली में फेंकी- मचा हड़कंप

मेरठ। दिन निकलते ही अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत हमलावरों ने युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश दारू के ठेके के नजदीक गली में फेंक दी और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मंगलवार को जनपद मेरठ के कस्बा हस्तिनापुर की प्रभात नगर कॉलोनी में उस समय चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया जब कस्बे के उधम चौक के समीप मुख्य मार्ग पर स्थित शराब के ठेके के नजदीक सवेरे के तकरीबन 5 बजे अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़े हुए देखी।

स्थानीय लोगों के अनुसार पहले तो उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि नशे में टल्ली हुआ कोई व्यक्ति पड़ा हुआ होगा, लेकिन जब काफी देर तक सड़क पर पड़े युवक के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़ी लाश को इधर-उधर करके देखा तो युवक के पेट में चाकू से वार कर उसका मर्डर किया गया था।

पुलिस का कहना है कि युवक का शव स्कूल के नजदीक गली में लाकर डाल गया है। दिन निकलते ही मर्डर की सूचना पर सीओ मवाना अभिषेक पटेल मौके पर पहुंचे।

साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की तकरीबन घंटे भर तक जांच पड़ताल की और मौके पर पड़े मिले युवक की कई वस्तुओं को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने फिलहाल लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top