कचहरी में मर्डर-अधिवक्ता की गोली मारकर-हत्या तमंचा छोड़ भागा बदमाश

कचहरी में मर्डर-अधिवक्ता की गोली मारकर-हत्या तमंचा छोड़ भागा बदमाश

लखनऊ। शाहजहापुर में कचहरी की तीसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम में गए अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वकील को गोली मारने के बाद हत्यारोपी तमंचे को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन के भीतर भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कचहरी के सभी दरवाजों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित कचहरी में अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह किसी काम से अदालत के रिकॉर्ड रूम में गए थे। जिस समय वह कोई कागजात देख रहे थे, उसी समय रिकॉर्ड रूम में पहुंचे एक बदमाश ने अपनी अंटी के भीतर से तमंचा निकालकर रिकॉर्ड रूम में कागजात देख रहे वकील पर गोली दाग दी। शरीर में गोली उतरते ही अधिवक्ता लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर कचहरी में भगदड़ सी मच गई। आसपास के लोग जब घटनास्थल की तरफ दौड़े तो लोगों को अपनी तरफ आता हुआ देखकर अधिवक्ता को गोली मारने वाला बदमाश अपने तमंचे को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला।

कचहरी में वकील के मर्डर की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में पुलिस के आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और कचहरी के सभी द्वारों पर पुलिस की तैनाती करते हुए गोली मारने वाले बदमाश की खोजबीन करनी शुरू कर दी है। थाना सदर बाजार कोर्ट के इस मामले के आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वकील की हत्या किए जाने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अधिवक्ता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अदालत के भीतर की गई अधिवक्ता की हत्या की घटना से साथ ही वकीलों में गहरा रोष व्याप्त है।





Next Story
epmty
epmty
Top