जेल से छूटकर आए हत्यारोपी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या
रामपुर। हत्या के मामले में जमानत पर जेल से छूटकर आए आरोपी की दावत से लौटते समय कनपटी पर गोली मारकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्याकांड का बदला लेने के लिए हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के भैंसिया ज्वालापुर गांव में 30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सकटुवा गांव का रहने वाला 30 वर्षीय आरिफ पड़ोस के गांव भैंसिया ज्वालापुर में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदार के घर आया था।
यहां पर दावत खाने के बाद जब वह अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में मिले कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान हमलावरों में से एक व्यक्ति ने तमंचा निकाल लिया और आरिफ की कनपटी पर रखकर गोली चला दी। इसके बाद हमलावरों ने आरिफ के ऊपर तमंचे से एक और फायर किया जो उसके सिर और पेट में से होता हुआ निकल गया। आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई।
दिनदहाड़े हत्यारोपी की हत्या कर दिए जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर आरिफ के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, सीओ रवि खोखर और प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने नामजद तहरीर देकर आरिफ की रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है।