LLB छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले मुंशी को एनकाउंटर में...
पीलीभीत। अधिवक्ता की पढ़ाई करने वाली महिला स्टूडेंट पर एसिड अटैक करने वाले वकील के मुंशी को पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। एनकाउंटर में पैर में गोली लगने की वजह से जख्मी हुए मुंशी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसिड अटैक के मामले में शामिल एक अन्य फरार आरोपी के तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
बृहस्पतिवार को पीलीभीत पुलिस द्वारा अधिवक्ता एवं एलएलबी की छात्रा के ऊपर हुए एसिड अटैक के मामले का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले एक अधिवक्ता के मुंशी को पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान घायल करके गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा की गई शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि अधिवक्ता के मुंशी और छात्रा से प्रेम प्रसंग के अलावा रूपयों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था, जिसके चलते अधिवक्ता के मुंशी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर छात्रा के ऊपर एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया था।
थाना गजरौला क्षेत्र के माला जंगल के समीप मंगलवार को अंजाम दी गई यह घटना उसे समय हुई थी जब अधिवक्ता ओमप्रकाश निवासी ग्राम रामपुरा फकीरे थाना माधव टांडा, एक मुंशी और एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा पिंकी पाल के ऊपर बाइक सवार दो लड़कों ने एसिड अटैक कर दिया था। दोनों लोग एक ही बाइक से कचहरी से अपने घर वापस जा रहे थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया है कि एनकाउंटर में अरेस्ट किए गए आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि एसिड अटैक की इस वारदात में शामिल दूसरे फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दौड़ धूप कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छात्रा पर एसिड अटैक की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया है। उक्त बाइक को आरोपी अतुल शर्मा अपने एक दोस्त से मांग कर ले गया था।