AMU में चली धांय धांय गोलियां- तीन छात्र घायल- एक गंभीर

AMU में चली धांय धांय गोलियां- तीन छात्र घायल- एक गंभीर

अलीगढ़। मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर हुई फायरिंग की घटना से कैंपस में भगदड मच गई। फायरिंग की चपेट में आकर यूनिवर्सिटी के एक होम्योपैथिक डॉक्टर समेत तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। जिसमें डॉक्टर की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। गंभीर हालत के चलते डॉक्टर को राजधानी दिल्ली रेफर किया गया है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नॉर्थ हाल हॉस्टल में सोमवार की देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई। दोनों तरफ से कैंपस के भीतर गोलियां चलाने से बुरी तरह से भगदड़ मच गई। यह घटना उस समय अंजाम दी गई है जब कुछ छात्र एएमयू के केवीएस हाल के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान मुंह ढककर मौके पर पहुंचे एक गुट के छात्रों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।

इस दौरान छात्रों के बीच आपस में जोरदार मारपीट भी हुई। छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट और गोलियां चलने से कैंपस में भगदड़ मच गई। फायरिंग करने वाले छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों को फोन किया और दोबारा से नॉर्थ हाल हॉस्टल में जाकर बातचीत करने को कहा। आधी रात के बाद दोबारा से फिर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया और दोनों में गोलियां चलनी शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि कई राउंड फायरिंग किए जाने से चारों ओर दहशत का माहौल बन गया। छात्रों के दो गुटों की इस फायरिंग में एएमयू के एसीएन कॉलेज में पढ़ाई कर रहे डॉक्टर सादिक अली भी गोलियों के छर्रे लगने से घायल हो गए हैं। क्वार्सी थाना क्षेत्र के रहने वाले फिरोज आलम और पुरानी चुंगी निवासी अब्दुल्ला को घायल हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो छात्रों गुटों के बीच फायरिंग की घटना से उत्तेजित हुए मेडिकल कॉलेज के छात्र बाहर आ गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली एवं उनकी टीम ने छात्रों को समझाबुझाकर शांत करते हुए आश्वासन दिया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top