दो मासूमो समेत मां की हत्या, चारपाई पर मिले तीनों के शव

दो मासूमो समेत मां की हत्या, चारपाई पर मिले तीनों के शव

गोंडा। दो मासूमों समेत उनकी मां को मौत के घाट उतार दिया गया है। एक ही कमरे में अलग-अलग चारपाई पर तीनों के शव पड़े मिलने से गांव भर में सनसनी फैल गई। तिहरे हत्याकांड की सूचना पाते ही गांव में आईजी रेंज, डीएम और एसपी समेत तमाम आला अधिकारियों का जमावड़ा लग गया। तिहरे हत्याकांड की जांच के लिए पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड और स्वॉट टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जनपद के थाना खरगूपुर क्षेत्र के गांव देवरिया कला निवासी ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू तिवारी की पत्नी 26 वर्षीय कौशल्या देवी और उसकी 4 वर्षीय बेटी जाह्नवी एवं 1 वर्षीय बेटी ज्ञानवी की हत्या कर दी गई है। राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में काम करने वाला कौशल्या का पति ओमप्रकाश 5 दिन पूर्व ही दिल्ली से वापस घर आया था। कौशल्या का मायका पड़ोस के गांव सरैया में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद खरगूपुर, कौडिया एवं कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त सीओ सदर, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, आईजी रेंज और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की।

कौशल्या के पिता रमेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि तीनों के शव एक ही कमरे में अलग-अलग चारपाई पर मिले हैं। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर ने बताया है कि मौके के हालात को देखते हुए घटना पूरी तरह से संदिग्ध लग रही है। फिलहाल हर पहलुओं पर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है। फिलहाल पुलिस ने मां और उसकी बेटियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।



Next Story
epmty
epmty
Top