सास ने घुमाया फोन- हेलो साहब मकान के गेट पर तमंचा लिए खड़ी है बहू

सास ने घुमाया फोन- हेलो साहब मकान के गेट पर तमंचा लिए खड़ी है बहू

मोदीनगर‌। तमंचा दिखाकर अपनी सास को डराते हुए उसके ऊपर रौब जमाने वाली तमंचा शौकीन बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सास की शिकायत पर गिरफ्तार की गई बहु के कब्जे से पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है। दरअसल भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर की रहने वाली महिला ने पुलिस को फोन घुमाते हुए बताया कि साहब दरवाजे पर उसकी बहू तमंचा तानकर खड़ी हुई है। महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में जानकारी दी है कि उसकी बेटे की बहू अपने साथ आमतौर पर हर समय तमंचा लेकर घूमती है और उसे धमकी देती रहती है। तमंचे वाली बहू के कारण घर के भीतर हर समय डर का माहौल बना रहता है।


बहू के तमंचे से डरी सास ने पुलिस को फोन घुमाते हुए सूचना दी कि उसके बेटे की बहू मकान के गेट पर तमंचा लिए हुए खड़ी है। सास की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचे वाली बहू को रेस्ट कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कनकपुर गांव की रहने वाली महिला निक्की के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार की गई बहु ने बताया है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचे को अपने पास रखती थी। पुलिस ने महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top