प्रेम संबंध में मां बनी रोड़ा तो बेटी ने प्रेमी संग कर दी हत्या

प्रेम संबंध में मां बनी रोड़ा तो बेटी ने प्रेमी संग कर दी हत्या

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिला के अहेरी इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या कर दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ती को बताया कि आरोपी महिला की पहचान उर्मिला अतराम और उसकी मां निर्मला अतराम के रूप में हुई है। अधिकारी के मुताबिक निर्मला का पति पुलिस में था और 20 साल पहले नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी थी। उर्मिला को उनकी मां निर्मला (49) ने घर का काम करके पाला था।

वह अपनी पुत्री और उसके प्रेमी रूपेश येगंडलवार के साथ संबंधों के खिलाफ थीं। अधिकारी ने बताया कि उर्मिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपनी मां का गला घोंट दिया।उन्होंने बताया कि आरोपी पुत्री बेटी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top