देवदूत बने वानरों ने दुष्कर्म का प्रयास कर रहे दरिंदे से ऐसे बचाई बच्ची
बागपत। 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किया गया आरोपी बच्ची को सुनसान स्थान पर ले जाकर जब अपनी हवस का शिकार बनाने ही वाला था, उसी समय बंदरों के झुंड ने हमला करते हुए बच्ची की जान बचा ली थी।
बृहस्पतिवार को बागपत पुलिस ने जनपद के अमीनगर सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास करने वाले आरोपी दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। यूकेजी की स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे समुदाय के आरोपी युवक को अग्रवाल मंडी टटीरी इलाके की बसोद नहर की पटरी के पास से गिरफ्तार किया है।
एएसपी एनपी सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी चांद जनपद हापुड़ के पिलखुवा का रहने वाला है जो टटीरी में बांके बिहारी रेस्टोरेंट पर काम करता था। नजदीकी गांव बसा टिकरी में आरोपी युवक की बहन की ससुराल है। उल्लेखनीय है कि तकरीबन आठ दिन पूर्व क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, उसी समय हवस में अंधा होकर मौके पर पहुंचा वर्ग विशेष का युवक बच्ची को बहला फुसला कर गांव के ही मोबाइल टावर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
इसी दौरान मौके पर पहुंचे वानरों के झुंड ने युवक पर हमला बोला तो वह अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकला। इसके बाद घर पहुंची बच्ची ने जब घटना की जानकारी परिजनों को दी तो पुलिस को की गई शिकायत के बाद की गई जांच में आरोपी गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्ची को ले जाता हुआ दिखाई दिया।