भीड़ का पुलिस के हथियार खाने पर हमला- ले गए एके-47, 19 हजार बुलेट

भीड़ का पुलिस के हथियार खाने पर हमला- ले गए एके-47, 19 हजार बुलेट

इंफाल। सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 19 लोग घायल हो गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा है। भीड़ ने दुस्साहसिक तरीके से इंडिया रिजर्व बटालियन के हेड क्वार्टर पर हमला बोलते हुए वहां से एके-47 राइफल और घातक सीरीज की असाल्ट राइफलें लूट ली। भीड़ में शामिल लोग पुलिस के हथियार खाने से 19 हजार गोलियां भी लूट कर अपने साथ ले गए हैं।

बृहस्पतिवार को भी मणिपुर में हिंसा की वारदातें सड़कों पर निकली भीड़ द्वारा अंजाम दी गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे सुरक्षा बलों के साथ हुई भीड़ की मुठभेड़ में 19 लोग घायल हो गए हैं। दुस्साहसिक तरीके से भीड़ ने इंडिया रिजर्व बटालियन के हेड क्वार्टर पर हमला बोल दिया और पुलिस के हथियार खाने से भीड़ में शामिल हुए लोग एके- 47 राइफल और घातक सीरीज की असाल्ट राइफल के अलावा 19 हजार बुलेट्स भी लूट कर ले गए हैं।


विष्णुपुर एवं कांगवेई तथा फुगकचाओ में उपद्रवियों को काबू में करने के लिए सेना और आरएएफ के जवानों ने आंसू गैस का इस्तेमाल करते हुए भीड़ में शामिल हुए लोगों को मौके से खदेड़ा।सुरक्षा बलों के साथ मोर्चा लेने वाली भीड़ में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थी। इस झड़प के बाद इस इलाके के कर्फ्यू में दी गई ढील को वापस लेते हुए उसे फिर से लागू कर दिया गया है।पिछले 24 घंटे के भीतर सुरक्षा बलों की ओर से की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई के बाद 347 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

epmty
epmty
Top