पत्नी की निगरानी के लिए एमएलए ने लगाए बेडरूम में कैमरे- नोटिस जारी

पत्नी की निगरानी के लिए एमएलए ने लगाए बेडरूम में कैमरे- नोटिस जारी

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचित हुए एमएलए विक्रमादित्य सिंह ने अपनी पत्नी पर निगरानी रखने के लिए उसके बेडरूम के भीतर कैमरे लगा दिए। एमएलए की पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा के मामले में दायर किए गए मामले में अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके एमएलए बेटे विक्रमादित्य सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला से विधायक निर्वाचित हुए विक्रमादित्य की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके ऊपर नजर रखने के लिए उसके पति द्वारा उनके बेडरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना सिंह चुंडावत ने अपनी शिकायत में शिमला विधायक विक्रमादित्य सिंह, उनकी मां प्रतिभा सिंह, भाभी अपराजिता और देवर अंगद सिंह के ऊपर भी घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। एक अन्य मामले में सुदर्शना सिंह चुंडावत ने विक्रमादित्य सिंह से भरण-पोषण भत्ते की मांग की है। राजस्थान के उदयपुर के रहने वाली चुंडावत ने अपने पति पर चंडीगढ़ की एक महिला के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top