MLA, BJP दफ्तर, महिला नेता के घर हमला- थाने से हथियार लूटने की...

MLA, BJP दफ्तर, महिला नेता के घर हमला- थाने से हथियार लूटने की...

नई दिल्ली। हिंसा करने के लिए सड़क पर उतरी सैकड़ों लोगों की भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी के एमएलए के घर पर आग लगाने की कोशिश की। भीड़ ने बीजेपी दफ्तर को भी घेर लिया और बीजेपी महिला अध्यक्ष के घर में घुसकर भीड़ ने तोड़फोड़ का प्रयास किया। थाने में घुसी सैकड़ों लोगों की भीड़ ने वहां से हथियार लूटने के प्रयास किए‌। लेकिन सुरक्षाबलों ने भीड़ को डंडे फटकार कर वहां से खदेड़ दिया।

मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा का दौर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। इंफाल पश्चिम के इरिंगबाम थाने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ में हमला बोल दिया। उन्मादी भीड ने थाने में घुसकर हथियार लूटने की कोशिश की, लेकिन पहले से सजग सुरक्षाबलों ने भीड़ के अरमानों पर पानी फेरते हुए डंडे फटकार कर उसे खदेड़ दिया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक विश्वजीत के घर पर उन्मादी भीड़ द्वारा आग लगाने की कोशिश की गई, लेकिन मणिपुर रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए भीड़ को बलपूर्वक वहां से खदेड़ा।


सिंजमाई में हिंसा पर उतारू भीड़ ने बीजेपी के दफ्तर को चारों तरफ से घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ करने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी के दफ्तर पर तैनात सेना के जवानों ने मोर्चा थाम ते हुए लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। शुक्रवार की देर रात भारतीय जनता पार्टी की महिला अध्यक्ष शारदा देवी के घर में घुसी भीड़ द्वारा तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई। लेकिन सुरक्षाबलों ने युवकों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात विष्णुपुर जिले के क्वाकटा और चुराचंदपुर जिले के कंगवाई में ऑटोमैटिक हथियारों से गोलियां चली है, जिसके चलते असम राइफल्स, सेना और मणिपुर रैपिड एक्शन फोर्स ने राजधानी इंफाल में 24:00 तक संयुक्त रूप से सड़कों पर मार्च किया।

epmty
epmty
Top