बदमाशों का देवी के घर धावा- देवी मंदिर से ले उड़े 10 लाख के गहने

बदमाशों का देवी के घर धावा- देवी मंदिर से ले उड़े 10 लाख के गहने

भुवनेश्वर। बदमाशों ने देवी माता के घर को भी अपनी घिनौनी करतूत से नहीं बख्शा है। देवी दुर्गा के मंदिर पर धावा बोलते हुए बदमाश तकरीबन 10 लाख रुपए से भी ज्यादा जेवर चुरा कर अपने साथ ले गए हैं।

शनिवार की सवेरे उड़ीसा के जाजपुर जनपद के कोरेई थाना क्षेत्र के बरुदेई मंदिर में बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई चोरी की घटना के अंतर्गत मंदिर से दुर्गा देवी के 10 लाख रुपए की कीमत से भी ज्यादा के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं।

पुलिस ने बताया है कि जब पुजारी और पूजा समिति के सदस्य सवेरे के समय मंदिर में पूजा अर्चना और साफ सफाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुर्गा देवी के आभूषण गायब है और मंदिर का गेट खुला हुआ है।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की इस बड़ी वारदात की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी मिल रही है कि मंदिर में घुसे चोर देवी दुर्गा और बाकी देवताओं के मुकुट, हार, त्रिशूल झुमकियां और अंगूठियां जैसे सोने चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए हैं। चोरी की इस घटना के बाद मंदिर में चल रहे अनुष्ठान को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top