स्कूटी सवार की हाथों में मिर्ची झोंककर बदमाशों ने लूटी चांदी
मथुरा। बेखौफ हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देते हुए स्कूटी पर सवार होकर जा रहे युवक की आंखों में मिर्ची झोंककर उसका चांदी से भरा थैला लूट लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी करते हुए चांदी लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। रविवार को मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र की द्वारकेश पुरी कॉलोनी में रहने वाले प्रभु दयाल गुप्ता एडवोकेट का नौकर मोतीलाल चांदी की पायल की सफाई कराकर दुकान पर ला रहा था। दुकान से तकरीबन 300 मीटर दूर मिले बदमाशों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
जैसे ही स्कूटी सवार नौकर बैरागपुरा स्थित ढोल पर पहुंचा तो उसने चांदी के तार की सफाई कराई। तकरीबन 20 किलो चांदी के तार लेकर जब वह वापस आ रहा था तो दोपहर की गर्मी के कारण सड़क पर पसरे सन्नाटे का फायदा उठाते हुए बाइक सवार बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्च झोंक दी और उसका चांदी से भरा थैला लूटकर फरार हो गए। चांदी लूट की यह वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों में से एक ने हेलमेट लगा रखा था। जैसे ही मोतीलाल स्कूटी से उनके सामने आया तो बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर उसकी आंख में मिर्च डाली और थैला लूटकर भाग लिये।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची गोविंद नगर कोतवाली पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके की नाकेबंदी की, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके। एसएसपी शैलेश पांडे का कहना है कि सभी पुलिस अधिकारी मौके पर भेजे गए हैं। जल्दी माल की बरामदगी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।