बिजली कर्मी के घर बदमाशों का धावा- दंपत्ति की हत्या- नकदी व जेवरात लूटे

कानपुर। बिजली कर्मी के घर को निशाना बनाते हुए मकान में घुसे बदमाशों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद जमकर लूटपाट की। बुजुर्ग दंपति की हत्या करने के बाद बदमाश घर में रखी मिली नगदी और ज्वेलरी आदि कीमती सामान को लूट कर फरार हो गए हैं। दोहरे हत्याकांड एवं लूट की घटना से पुलिस महकमे में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
ककवन थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी निजी बिजली कर्मी राजकुमार के वृद्ध पिता चुन्नीलाल अपनी पत्नी इमरती और राजकुमार की पत्नी तथा उसके बच्चों के साथ घर पर सोए हुए थे। राजकुमार गांव के बाहर बने दूसरे मकान में सोने के लिए गया हुआ था। देर रात छत के रास्ते बदमाश बिजली कर्मी के घर में घुस गए और ज्वेलरी तथा नकदी का पता लगाने के लिए उसके माता-पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने बिजली कर्मी की पत्नी तथा बच्चों को बंधक बनाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में इत्मीनान के साथ बिजली कर्मी के मकान को खंगाल कर बदमाश नकदी एवं ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह महिला ने बंधन मुक्त होकर शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजकुमार और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद दंपत्ति के शव कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।