मदरसे में किशोर से कुकर्म- मौलाना किया गिरफ्तार कई छात्रों को..

मदरसे में किशोर से कुकर्म- मौलाना किया गिरफ्तार कई छात्रों को..

मुजफ्फरनगर। मदरसे में पढ़ने वाले किशोर को बंधक बनाकर उसके साथ कुकर्म करने वाले मौलाना को पुलिस ने दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मौलाना ने पीड़ित किशोर की अश्लील वीडियो बना ली थी, जिसे वायरल करने का भय दिखाकर मौलाना किशोर का 3 साल से यौन शोषण कर रहा था।

मंगलवार को खतौली पुलिस ने कस्बा क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना को किशोर छात्र से कुकर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़ित परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि तकरीबन 3 साल पहले मौलाना ने किशोर को अपने पास बुलाने के बाद उसे कमरे में बंधक बना लिया था और उसके साथ अश्लील हरकत करने के साथ किशोर से कुकर्म की वारदात को अंजाम दे दिया था।

इस दौरान आरोपी मौलाना ने किशोर से कुकर्म की अश्लील वीडियो बना ली थी, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह 3 साल से किशोर का यौन शोषण कर रहा था। आरोप है कि इसी रविवार को भी आरोपी ने किशोर के साथ कुकर्म किया था। रोज-रोज की परेशानी से तंग आए किशोर ने जब परिजनों को मामले की जानकारी दी तो पीड़ित परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी मौलाना के खिलाफ तहरीर दी।

जिसमें बताया गया कि मौलाना इसराइल उनके बेटे के अलावा मदरसे के अन्य छात्रों के साथ भी कुकर्म की वारदात को अंजाम दे चुका है। लेकिन छात्र मौलाना की धमकियों के कारण चुप हैं। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया है कि मदरसे के छात्र के साथ कुकर्म करने के आरोपी मौलाना को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद कुकर्मी मौलाना को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top