मंत्री के नाती को मारी गोली- निकली जबड़े के आर पार
झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री के नाती को पड़ोसी ने गोली मार दी। जबड़े के आर पार निकली गोली के चलते घायल हुए नाती की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है। गोली मारने के बाद फरार हुए आरोपी की धरपकड़ के लिए एसएसपी द्वारा तीन टीमें गठित की गई है।
झांसी के कोतवाली क्षेत्र स्थित सूजे खां खिड़की में रहने वाले योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ के भाई की बेटी प्रतिभा के 34 वर्षीय बेटे को शनिवार की देर रात पड़ोसी प्रवीण ने उस समय गोली मारकर घायल कर दिया, जब प्रवीण अपने दोस्तों संग मोहल्ले में खड़ा हुआ था।
शराब के नशे में टल्ली होकर आए पड़ोसी भारत द्वारा चलाई गई गोली प्रवीण के जबड़े से आर पार निकल ग। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। साथ खड़े दोस्त शहजाद ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो भरत ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी। रात के सन्नाटे में गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दहशत के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।
लोगों को घटनास्थल पर आता हुआ देखकर गोली मारने का आरोपी भरत मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए प्रवीण को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मंत्री के नाती को गोली मार देने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद भारी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। एसएसपी के निर्देश पर मंत्री के नाती को गोली मारकर फरार हुए भारत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई है। बताया जा रहा है कि गोली मारने की यह घटना पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई है। जानकारी मिल रही है कि नवरात्रि के दौरान हुए भंडारे के समय भरत सिंह और प्रवीण का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।