रेलवे फाटक पर कहासुनी के बाद राज्यमंत्री के चाचा पर दरांती से हमला

रेलवे फाटक पर कहासुनी के बाद राज्यमंत्री के चाचा पर दरांती से हमला

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री के चाचा पर अज्ञात लोगों ने दरांती से हमला बोलकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीन अन्य लोगों के ऊपर भी हमलावरों द्वारा दरांती से प्रहार किए गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह के चाचा क्रांति सिंह अपने पोते दिनेश के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव जड़ौदा जट से देवबंद स्थित त्रिवेणी शुगर मिल में जा रहे थे। जैसे ही वह देवबंद स्थित रणखंडी फाटक के पास पहुंचे तो उसी समय वहां से होकर गुजर रहे एक भैंसा बोगी सवार से साइड लगने के मामले को लेकर उनकी कहासुनी हो गई।

विवाद के दौरान भैंसा बोगी से उतरे युवक ने तुरंत दरांती से क्रांति सिंह पर हमला बोल दिया। आरोपी युवक ने पहले तो राज्य मंत्री के चाचा के सिर पर दरांती से कई वार किए। जब पोता दिनेश उन्हें बचाने के लिए आया तो आरोपी ने उसे भी सिर में दरांती मारकर घायल कर दिया। फाटक पर चल रही इस मारकाट को देखकर गांव मिलकपुर का रहने वाला सतवीर जब हस्तक्षेप करने लगा तो आरोपी युवक ने उसे भी दरांती मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।

राज्य मंत्री के चाचा समेत 3 लोगों पर दरांती से हमला करने की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तीनों को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां से तीनों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। राज्य मंत्री के चाचा पर हमले की घटना का पता चलने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाल हृदय नारायण सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद की गई जांच पड़ताल के पश्चात मुख्य आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top