मतदान के बीच मंत्री के ऊपर हमला- बोले मंत्री मैं डरने वाला नहीं

मतदान के बीच मंत्री के ऊपर हमला- बोले मंत्री मैं डरने वाला नहीं

जयपुर। 199 विधानसभा सीटों के लिए राजस्थान में हो रहे मतदान के बीच राज्य के राजस्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी के ऊपर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है। हमले के बाद मंत्री ने कहा है कि विपक्ष द्वारा कराए जा रहे यह हमले मेरे हौसलों को नहीं तोड़ पाएंगे और मैं इन हमलों से डरकर रुकने वाला नहीं हूं।


शनिवार को राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के राजस्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने अपने ऊपर जानलेवा हमले किए जाने का दावा किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा है कि शुक्रवार की रात सेहनुंदा के पास मेरी गाड़ी पर हमला किया गया है। नारायण तेडवा और उसके तकरीबन 2530 गुंडो ने हीरा जी का बढ़िया में मंत्री के ऊपर हमला किया है।

रामलाल जाट का दावा है कि हमला करने वालों में एक बुजुर्ग भी शामिल था, जिसके हाथ में एक बड़ा पत्थर भी मिला है और उसे हमारे सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पड़ा और बड़ी ही शालीनता के साथ समझाया।

रामलाल जाट ने कहा है कि शनिवार को चुनाव है ऐसे में विपक्ष की ओर से कराए जा रहे यह जानलेवा हमले न तो मेरे हौसलों को तोड़ पाएंगे और ना मैं ऐसे हमलों से डर कर रोकने वाला हूं।क्योंकि मांडल विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद और स्नेह सदैव मेरे लिए कवच का काम करेगा।

epmty
epmty
Top