हथियारों के दम पर बर्तन कारोबारी से लाखों की लूट- मचा हड़कंप
हापुड़। स्कूटी पर सवार होकर जा रहे बर्तन कारोबारी को शस्त्रों से आतंकित कर बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। सरेआम अंजाम दी गई लूटपाट की घटना के बाद नकाबपोश बदमाश आराम के साथ फरार हो गए। दिनदहाड़े हाईवे पर लाखों की लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है।
शुक्रवार को जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रहने वाला बर्तन कारोबारी शिवम अपनी स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली रोड से होते हुए जा रहा था। जैसे ही पिलखुआ के जवाहर बाजार में बर्तनों की दुकान करने वाला शिवम हापुड कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास पहुंचा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने उसे ओवरटेक किया और रास्ता रोककर उससे बाइक रुकवा ली। स्कूटी के रुकते ही शस्त्रों से आतंकित कर बदमाशों ने शिवम के पास मौजूद लाखों रुपए की नगदी लूट ली और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने मदद के लिये शोर शराबा करने के साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। हाईवे पर दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट की वारदात हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित कारोबारी से लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए चेकिंग अभियान भी चलाया, मगर बदमाश उस समय तक अपने सुरक्षित ठिकाने तक पहुंच चुके थे।
अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। दिनदहाड़े बर्तन कारोबारी के साथ अंजाम दी गई लाखों रुपए की लूट की घटना से व्यापारियों में भय एवं रोष व्याप्त हो गया है। कारोबारियों ने बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूट की इस वारदात के जल्द खुलासे की मांग उठाई है।