दिनदहाड़े दूध कारोबारी को मारी गोली- घटना से मचा हड़कंप
मेरठ। दिन निकलते ही हुई वारदात के अंतर्गत दूध कारोबारी को गोली मार दिए जाने से इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। गोली मार देने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। इस बीच हमले में घायल हुए कारोबारी को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां आपरेशन कर उसका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव कैली के रहने वाले शैंकी त्यागी का पुत्र प्रेम दत्त त्यागी गांव में ही दूध डेयरी का कारोबार करता है। गांव कैली एवं आसपास के गांव के किसानों व पशु पालाकों से दूध खरीदकर उसे प्लांट पर सप्लाई करने वाला शैंकी त्यागी सोमवार की सवेरे दूध की कैन बाइक पर लादकर अपनी डेयरी से निकला था। इसी दौरान घर के पास में ही रास्ते में मिले रूपम ने उसके ऊपर गोली चला दी। तमंचे से निकली गोली शैंकी त्यागी के सीने को चीरती हुई दूसरी तरफ जा धंसी। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में अफरा तफरी मच गई।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत शैंकी त्यागी को गंभीर हालत में लेकर हापुड़ के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका आपरेशन कर इलाज किया जा रहा है। इस मामले में घायल पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है। सीओ रूपाली राय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।