मारपीट में कराया था बीच-बचाव, चौराहे पर बदमाशों ने मारी गोली- हुई मौत

प्रतापगढ़। दो दिन पूर्व मारपीट में बीच-बचाव कराने वाले व्यक्ति को ही बदमाशों ने चौराहे पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने घटना से नाराज होकर जाम लगाया। पुलिस ने आश्वासन देकर परिजनों को उनके घर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना मानघाता इलाके के गांव मिश्रपुर निवासी 35 वर्षीय रोशन जमा ट्रक चालक था। वह हफ्तेभर पूर्व ही अपने घर आया था। शुक्रवार को गांव के ही रहने वाले फुफेरे भाई जावेद से एक व्यक्ति के विवाद में रोशन जमा ने बीच-बचाव करा दिया।

इससे नाराज जावेद के विरोधियों ने शनिवार की सुबह गांव के बाहर स्थित तरौल चौराहे पर रोशन जमा को गोली मारकर बाइक सवार हमलावर फरार हो गये। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए रोशनजमा को उपचार के लिये पीएसी मानधाता ले जाया गया, जहां से उसे रेफर दिया। वहां से मेडिकल कॉलेज ले जाते समय ही रोशन जमा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रोशन जमा की मौत होने के बाद परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तरौल चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोशन जमा के परिजनों को आश्वासन देकर वहां से उन्हें घर भेज दिया।