पीट पीटकर मौलाना का मर्डर- पुलिस पर गुसाये ग्रामीणों का पथराव- PAC....
प्रतापगढ़। उधार लिए पैसों की अदायगी के लिए थोड़ा वक्त दिये जाने की बात कहने पर मदरसा संचालक मौलाना को हमलावरों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। पैतृक गांव में फावड़े और लोहे की राॅड से किए गए मौलाना के मर्डर से गुस्साए लोग सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जाम लगा रहे लोगों को समझाने की कोशिश की तो वह पुलिस के साथ भिड़ गए और बवाल खड़ा कर दिया। ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव से बचने को पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई। हालात बिगड़ते देख आठ थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई है गांव में फिलहाल दो कंपनी पीएसी की तैनात कर दी गई है।
शनिवार को जेठवारा थाना क्षेत्र मऊहार गांव में मदरसे का संचालन करने वाले 60 वर्षीय मौलाना फारूख अपने पैतृक गांव सोनपुर में पहुंचे थे। मौलाना को घर के पास पहुंचते ही कुछ लोगों ने रोक लिया और उनसे उधार दिए गए पैसे मांगने लगे। मौलाना ने उधार चुकाने के लिए जब उनसे और समय मांगा तो आरोपी पैसे के बदले उनकी जमीन मांगने लगे।
गांव वालों के मुताबिक आरोपी जब फीता लेकर मौलाना फारूक की जमीन नापने लगे तो उन्होंने इसका विरोध किया। जिसके चलते आरोपियों ने मौलाना के ऊपर फावड़े एवं लोहे की राॅड से हमला बोल दिया। देखते ही देखते आरोपियों ने मौलाना की सरेआम पीट पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस के सामने लोगों ने मौलाना के मर्डर के बदले आरोपियों के एनकाउंटर की मांग करते हुए बवाल करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब गांव वालों को समझाने की कोशिश की तो गांव वालों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। हालात बिगड़ते हुए देखकर गांव में आठ थानों की पुलिस को हालात संभालने के लिए भेजा गया।
इसी बीच जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडीजी प्रयागराज भी प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ से अतिरिक्त फोर्स गांव में बुलाई गई है दो कंपनी पीएसी की गांव में तैनात करते हुए हालातों को नियंत्रण में कर लिया है।