बंदरों की सामूहिक हत्या- वन चौकी के पास लगाया मरे बंदरों का ढेर

बंदरों की सामूहिक हत्या- वन चौकी के पास लगाया मरे बंदरों का ढेर

बहराइच। असामाजिक तत्वों ने सामूहिक बंदर हत्याकांड को अंजाम देते हुए 50 से भी अधिक बंदरों की हत्या कर दी और वन चौकी के पास उनके शवों का ढेर लगा दिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही नींद से जागे वन विभाग ने मामले की छानबीन शुरू करते हुए मरे बंदरों को दफना दिया है।

बहराइच में सामूहिक बंदर हत्याकांड को अंजाम देते हुए वन विभाग की चौकी के पास मरे बंदरों का ढेर लगा दिया गया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सोशल मीडिया पर मरे बंदरों की डेड बॉडी की तस्वीर तेजी के साथ वायरल हुई।

मामले को लेकर हो रही छिछालीदारी होने से बचने के लिए डीएफओ ने आनन-फानन में टीम गठित करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए। 50 से भी अधिक बंदर सामाजिक तत्वों द्वारा मारकर वन विभाग की चौकी के पास फेंके गए हैं। वन्य जीव प्रभाग में बंदरों की हत्या और उनके शवों को वन चौकी के पास फेंके जाने की यह घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

क्योंकि कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाव संरक्षित क्षेत्र है और यहां पर वन्यजीवों की फोटो लेना भी प्रतिबंधित है, इसके बावजूद 50 से भी अधिक बंदरों को मौत के घाट उतारने के बाद उनके व वन विभाग की चौकी के पास फेंकना असामाजिक तत्वों के इरादों को दर्शाता है।



Next Story
epmty
epmty
Top