नकाबपोश बदमाशों का बैंक पर धावा- दिनदहाड़े लूटकर ले गए 18 करोड़
इंफाल। हथियारों से लैस होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक की चेस्ट में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने स्टाफ को बाथरूम में बंद करने के बाद कैशियर से तिजोरी का ताला खुलवाकर उसमें रखे मिले तकरीबन 19 करोड़ रुपए लूट लिए और आराम के साथ फरार हो गए। बदमाशों की पहचान के लिए अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपना सहारा मानकर उन्हें कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
मणिपुर की राजधानी इंफाल से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर उखरूल शहर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की चेस्ट, जहां से बैंक और एटीएम में पैसे भेजे जाते हैं, पर नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। दोपहर के समय अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर पहुंचे लुटेरों ने बैंक में घुसते ही वहां की सुरक्षा में तैनात गार्डों को अपने कब्जे में ले लिया और स्टाफ को अत्याधुनिक हथियारों के निशाने पर लेकर सभी को बाथरूम के भीतर बंद कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने बैंक के खजांची को हथियारों की नोक पर लेते हुए उसे तिजोरी खोलने को कहा। खजांची ने जैसे ही तिजोरी का दरवाजा खोला वैसे ही बदमाशों ने भीतर रखे मिले 18 करोड़ 80 लाख रुपए अपने कब्जे में कर लिए और गोलियां चलाते हुए वहां से फरार हो गए।
दिनदहाड़े अंजाम दी गई तकरीबन 19 करोड रुपए की लूट की इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अफसर फोर्स को साथ लेकर पीएनबी बैंक की चेस्ट पर पहुंचे और बंधक बने स्टाफ को मुक्त कराने के बाद उनसे बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली। पुलिस को अब बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का सहारा रह गया है, जिसके चलते पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों तक पहुंचाने के प्रयास कर रही है।