मराठा आरक्षण- मंत्री के काफिले की गाड़ियों पर हमला- तोड़फोड़ कर बनाई..
मुंबई। आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के लिए सड़क पर उतरे मराठा आंदोलनकारियों का अब मंत्रियों के ऊपर भी नजला उतरने लगा है। दो अज्ञात लोगों ने मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर के काफी लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें कबाड़ में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने फिलहाल इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कोलाबा इलाके में विधायकों के सरकारी आवास के सामने लाठी डंडे लेकर पहुंचे दो अज्ञात लोगों ने महाराष्ट्र के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर हसन मुश्रिफ के काफिले की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी है।
हमलावरों ने विधायकों के सरकारी आवास के सामने खड़ी गाड़ियों पर दोनों हाथों से बेरहमी के साथ डंडे बरसाते हुए उन्हें थोड़ी ही देर में कबाड़ बना दिया।
मंत्री के काफिले की गाड़ियों पर हमले किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दोनों हमलावर तो फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर 30 अक्टूबर को बीड़ में शुरू हुई हिंसक वारदातों की आग बुधवार को मुंबई तक पहुंच जाने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर के कान खड़े हो गए हैं।