पोलिंग बूथ पर की मन की बात- सीएम की बेटी पर मुकदमा दर्ज

पोलिंग बूथ पर की मन की बात- सीएम की बेटी पर मुकदमा दर्ज

हैदराबाद। मतदान करने के लिए पहुंची मुख्यमंत्री की बेटी ने जब पोलिंग बूथ पर किसी के साथ बातचीत कर ली तो पुलिस ने सीएम की बेटी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया।

बृहस्पतिवार को तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर सवेरे 7:00 बजे से जारी वोटिंग के अंतर्गत मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं भारत राष्ट्र समिति की नेता कविता अन्य मतदाताओं की तरह अपने पोलिंग बूथ पर मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंची थी।

मतदान करके बाहर आने के बाद मीडिया कर्मियों द्वारा कविता को घेर लिया गया। इस दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री की बेटी कविता मीडिया कर्मियों के साथ बात करने लगी तो हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने इस मामले को लेकर कविता के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।

उधर आदिलाबाद में वोट देने के लिए आए 78 वर्षीय बुजुर्ग के अलावा एक 65 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान लाइन में लगने के समय 78 वर्षीय बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ा था। उधर लाइन में खड़े 65 वर्षीय राजन्ना भी चक्कर आने की वजह से जमीन पर गिर गए। अस्पताल ले जाते समय उनके रास्ते में ही मौत हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top