पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडो से पीटकर व्यक्ति की हत्या

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक व्यक्ति की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र के बैलिहा गांव में कृषक रामजी अहिरवार की कल शाम लोगों ने लाठी-डंडो से पीटकर हत्या कर दी।
बताया गया कि ओलावृष्टि से हुये नुकसान को देखने रामजी अहिरवार अपने खेत गया था। वहां पहले से मौजूद रामबहोरी, नंद कुमार, मुकेश, संदीप, बाबूलाल और राजेंद्र अहिरवार ने रामजी को घेरकर पीटना शुरू कर दिया, अचेत अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतलाई गई।
Next Story
epmty
epmty