इंसान का बनाया उल्लू- मुनाफा दिलाने के नाम पर की दो करोड़ की ठगी

सहारनपुर। जमीन में मुनाफा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो करोड़ रूपये की ठगी कर ली है। पीड़ित ने 13 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना गंगोह पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी सुभाष चंद ने थाना पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित सुभाष चंद का आरोप है कि बेहट के गांव चिमाबांस निवासी आर्यन का उसके घर पर आना-जाना था। उसने उसका परिचय गांव धनोरा अंबाला के अनुज गुप्ता उर्फ शालू एवं यमुनानगर के गांव छछरौली के गुरूदेव उर्फ प्रवीण से कराया था। उन्होंने बताया था कि सहारनपुर के एक बाबा ट्रस्ट के माध्यम से गुरूद्वारा एवं हॉस्पिटल बनाने के लिये सहारनपुर और अम्बाला के आसपास जमीन खरीदना चाहता है। पीड़ित ने कहा कि आठ स्थानों पर जमीन देखी गई लेकिन बाबा को हरियाणा के जिला अंबाला के केशोपुर में ईश्वर की जमीन पसंद आ गई। उससे कहा गया कि वह बाबा भूमि के स्वामी को जानते हैं और भूमि को सस्ते दामों में दिलवा देंगे, जिसे बाबा को 92.5 लाख रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से बेचकर चारों को फायदा होगा।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने जमीन का सौदा 80 लाख रूपये प्रति एकड़ में करा दिया, जिसके बाद उसने बाकी धनराशि की मांग करने पर शोभित यूनिवर्सिटी के निकट भूमि स्वामी ईश्वर सिंह, ईशम सिंह, गुरूप्रीत सिंह और अंकुश को अनुबंध पत्र निष्पादित करते हुए 1.97 करोड रूपये दे दिए। 30 नवम्बर 2023 को बैनामा कराने की तारीख रखी गई। 5 मई को सभी आरोपी भूमि पूजन कराने के लिये वहां पहुंचे तो कथित बाबा वहां से पंजाब में परिजनों की दुर्घटना में मौत होने की बात कहकर वहां से चलाया गया। इसके बाद ट्रस्ट के सीए को रूपये देकर जल्दी काम कराने के नाम पर पीड़ित से 15 लाख रूपये और ले लिये।
पीड़ित का आरोप है कि न तो उसके जमीन नाम कर रहे हैं और न ही उसे उसकी रकम वापस दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी गिरोह बनाकर फर्जी दस्तावेजों के साथ लोगों के साथ छलकपट करते हैं। गिरोह के अनेक लोगों के विरूद्ध सहारनपुर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी अंबाला निवासी ईश्वर, ईशम, गुरप्रीत, अंकुश, अनुज गुप्ता, सीए मनोज, अभय शर्मा उर्फ रणवीर, यमुनानगर के रहने वाले संजीव, प्रवीन, सहारनपुर के रहने वाले सिद्धार्थ सिरोही, बीनी, बाबा अज्ञात सहित 13 लोगों को नामजद किया गया है। गंगोह कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।