पथराव में घायल बेणेश्वर धाम के महंत हायर सेंटर रेफर- विरोध में बाजार..
डूंगरपुर। कार पर पथराव किए जाने से घायल हुए बेणेश्वर धाम के महंत को अहमदाबाद रेफर किया गया है। महंत पर किए गए हमले की सूचना पर व्यापारियों के साथ सर्व समाज के लोगों ने बैठक करने के बाद कस्बे को बंद कर दिया है। जिससे बाजारों में दुकान बंद रहने से सन्नाटा पसर गया है।
बेणेश्वर धाम के महंत अचुत्यानंद महाराज जब कार में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे तो रास्ते में बदमाशों द्वारा कार पर पथराव किए जाने से टूटकर गिरा कांच उनके मुंह पर जाकर लग गया। जिससे महंन के मुंह और जबड़े में चोट आई है। कार में हमले के वक्त महंत की पत्नी और दो बच्चे भी उनके साथ थे।
गंभीर रूप से घायल हुए अचुत्यानंद महाराज को तुरंत सागवाड़ा अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते महंत को अहमदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है।
उधर बेणेश्वर धाम के महंत पर हमले किए जाने की जानकारी जैसे ही कारोबारियों को लगी तो उन्होंने सर्व समाज के लोगों को साथ लेकर बैठक करने के बाद रविवार को बाजार बंद रखने का ऐलान कर दिया।
महाराज पर हुए हमले के विरोध में सड़क पर उतरे लोग धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप करने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है।
प्रदर्शनकारियों ने कस्बे में रैली निकालकर महंत पर हुए हमले को लेकर गहरा रोष जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर बदमाशों की जल गिरफ्तारी की मांग की गई है।
प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि यदि बदमाश जल्द गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं तो आगे भी बाजार बंद रखे जाएंगे।