प्रेमी की लाठी-डंडों से पीटकर कर दी हत्या

प्रेमी की लाठी-डंडों से पीटकर कर दी हत्या

जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में दिवाली की रात प्रेमिका के बुलाने पर मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी गांव से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी संतोष मौर्या (26) का गांव के ही एक बस्ती में युवती के साथ प्रेम संबंध था। दिवाली की रात प्रेमिका के बुलाने पर वह मिलने पहुंचा। दोनों बस्ती से 50 मीटर दूर खेत की मेड़ पर बैठकर बात कर रहे थे कि इसी बीच मोबाइल बजने की आवाज सुनकर बस्ती से युवती के घर से गुलशन और प्रदीप समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवती मौके से भाग गई।

इसके बाद संतोष पर लाठी-डंडों से उक्त लोगों ने हमला कर दिया। घटना के बाद संतोष का बड़ा भाई राकेश मौर्या और कई सगे संबंधी मौके पर पहुंचे। घायल संतोष को उठाया और अपने वाहन से मछलीशहर कोतवाली पहुंचे। घटना की सूचना देने के बाद सीएचसी मछलीशहर पहंचाया। घायल की हालत गंभर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रात करीब तीन बजे संतोष को मृत घोषित कर दिया।





Next Story
epmty
epmty
Top