गन पॉइंट पर सर्राफ से लूट- 10 लाख के जेवर बदमाश लेकर हुए फरार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने दुकान बंद करके लौट रहे सर्राफ को गन पॉइंट पर लेते हुए लूट लिया। इस दौरान जब सर्राफ ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग करते हुए उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दिया और चाकू से बैग काटकर तकरीबन 1000000 रुपए के जेवरात लूटकर ले गए।
राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड स्पोर्ट्स कॉलेज के पास महालक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से दुकान करने वाला सर्राफ मंगलवार की देर रात अपनी शॉप को बंद करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। मकान से तकरीबन 100 मीटर पहले बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने सर्राफ को रोक लिया और उससे जेवरात भरा बैग लूटने की कोशिश करने लगे। सर्राफ ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने हवा में गोली चलाते हुए उसकी कनपटी से पिस्टल लगा दिया। इसी बीच एक युवक ने सर्राफ के बैग को अपने चाकू से काटा और उसमें भरे तकरीबन 1000000 रूपये की कीमत के जेवरात लूट लिए। भागते हुए बदमाशों ने दहशत बनाने के लिए हवा में गोलियां भी चलाई। हालाकि सर्राफ ने तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन लुटेरे कुर्सी रोड की तरफ भाग निकले। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्राफ से पूछताछ करते हुए बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी भी की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।