दिनदहाड़े खंजाची के गले पर दरांती रखकर साढ़े आठ लाख की लूट

दिनदहाड़े खंजाची के गले पर दरांती रखकर साढ़े आठ लाख की लूट

गोंडा। हौसला बुलंद हुए बदमाशों ने पुलिस अधीक्षक के दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर बैंक के भीतर घुसते हुए खजांची के गले पर हंसिया यानि दरांती रखते हुए तकरीबन साढ़े आठ लाख रुपए लूट लिए हैं। दिनदहाड़े अंजाम दी गई लाखों रुपए की इस लूट की घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस अधीक्षक के दफ्तर के नजदीक बैंक के भीतर लूट होने की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। डीआईजी और एसपी समेत मौके पर पहुंचे पूरे पुलिस अमले ने दौड़ धूप करते हुए इलाके में बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।

शुक्रवार को शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित विकास भवन, कलेक्ट्रेट, पुलिस दफ्तर और दीवानी कचहरी से चंद कदम की दूरी पर स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते हुए अपने बुलंद हौसलों की तस्वीर पुलिस के सामने पेश की है।

हेलमेट लगाने के बाद बाइक पर सवार होकर पहुंचे एक बदमाश ने बैंक शाखा के अंदर पहुंचकर तकरीबन 15- 20 मिनट तक इंतजार करने के बाद जब बैंक के भीतर इक्का-दुक्का ग्राहक ही बचा रह गया तो बदमाश ने कैशियर के केबिन में घुसकर महिला खजांची श्वेता के गले पर दंराती रख दी और गला काटने की धमकी देते हुए उसने खजांची से सारा कैश एक बैग में रखवा लिया।

इसके बाद बैंक से निकलकर आसानी के साथ बाहर पहुंचा बदमाश पल्सर बाइक पर बैठा और करनैलगंज की तरफ फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक के दफ्तर से कुछ कदम की दूरी पर स्थित बैंक के भीतर 8 लाख 53 हजार रुपए की लूट हो जाने की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

दिनदहाड़े हुई लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डीआईजी और एसपी ने पुलिस फोर्स के माध्यम से जिले के सभी थानों के अलावा आसपास के जनपदों में चेकिंग करने के निर्देश दिए। किंतु लूट करके फरार हुए बदमाश अपने ठिकाने तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top