राजधानी में पिस्तौल की नोक पर सोने की लूट- दिन दहाड़े लूट ले गए सोना
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को सुरक्षित बताने वाले पुलिस के दावों पर पानी फेरते हुए स्कूटी सवार दो बदमाश सुनार से पिस्तौल दिखाकर 1700 ग्राम सोना लूटकर आराम के साथ फरार हो गए। चाणक्यपुरी थाना पुलिस मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची और लूट का शिकार हुए सुनार से बदमाशों के हुलिये आदि की जानकारी लेकर चेकिंग अभियान में जुट गई। लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में माने जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में दिन दहाड़े बाईक सवार सुनार से 1700 ग्राम सोना लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। करोल बाग का रहने वाला सुनार सरोजिनी नगर में किसी को सोने के आभूषण दिखाकर वापस लौट रहा था। चाणक्यपुरी इलाके में पहुंचते ही स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने सरेराह सुनार को पिस्तौल दिखाई और उसे आतंकित करते हुए उसके पास मौजूद सोना लूट लिया।
दिनदहाड़े राजधानी में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने लूट का शिकार हुए सुनार से बदमाशों के हुलिये आदि की जानकारी ली और इलाके में चेकिंग अभियान चलाते हुए बदमाशों को दबोचने के प्रयास किया। लेकिन तमाम नाकेबंदी के बावजूद बदमाश पुलिस को चकमा देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं।