चेकिंग के दौरान लूट- थानेदार दरोगा ने लूटी आधा कुंटल चांदी- दोनों....
कानपुर। चेकिंग के लिए रोके गए सर्राफा कारोबारी के साथ दरोगा एवं इंस्पेक्टर ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। सरकारी आवास से लूट की चांदी बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों खाकी अफसरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी द्वारा अब इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए मीडिया को समुचित जानकारी दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने बताया है कि इसी महीने की 6 जून को आगरा के रहने वाले सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी 50 किलो चांदी लेकर उसकी आपूर्ति करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजय पाल शर्मा, दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कांस्टेबल रमाशंकर ने औरैया की सीमा में जाकर सर्राफा कारोबारी की कार को रुकवा लिया और कार के भीतर से मिली 50 किलो चांदी अपने कब्जे में कर ली।
दो बैग में कारोबारी ने चांदी के 30 टुकड़े रख रखे थे। कारोबारी से कब्जे में ली गई चांदी तीनों पुलिस अफसरों ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में रख ली और कारोबारी तथा उसके ड्राइवर के मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस अफसरों ने सर्राफा कारोबारी के ड्राइवर को भी अपनी गाड़ी में बैठाया और वहां से चल दिए। भाऊपुर पुल के नीचे पहुंचने के बाद पुलिस अफसरों ने पेट्रोल भरवाया और सर्राफा कारोबारी के ड्राइवर को वहां से वापस भेज दिया। इसके बाद सर्राफा कारोबारी अपने मामा के घर पहुंचा और पुलिस के डर की वजह से उसने .िप.त. भी नहीं कराई।
कारोबारी ने बाद में औरैया कोतवाली पहुंचकर चांदी लूट की एफ आई आर दर्ज करा दी। मामला सर्राफा कारोबारी से लूट का दर्ज किया गया। कानपुर पुलिस से मामला जुड़ा होना पता चलते ही एसपी औरैया चारू निगम ने एडीजी कानपुर आलोक सिंह से संपर्क उनको पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद कानपुर देहात एसपी बीबी जीपीएस मूर्ति तथा एसपी औरैया चारू निगम ने छापामार कार्यवाही करते हुए दरोगा के सरकारी आवास से सर्राफा कारोबारी के पास से लूटी गई 50 किलो चांदी बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह और दरोगा चिंतन कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस मामले में आगे की जानकारी देने के लिए एसपी द्वारा प्रेस वार्ता किए जाने की बात कही जा रही है।