हथौड़े से पत्नी को ठोकने पीटने के बाद किया बेड में बंद- हुआ फरार

हथौड़े से पत्नी को ठोकने पीटने के बाद किया बेड में बंद- हुआ फरार

मेरठ। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने अपनी पत्नी के ऊपर हथौड़े से हमला बोल दिया और उसे मरणासन्न अवस्था में बेड के भीतर बंद कर दिया। पत्नी को मरा समझकर आरोपी बाहर चला गया। बच्चे ने घटना को देखकर गांव के ही डॉक्टर को बुला लिया। गंभीर अवस्था के चलते महिला को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव पोहल्ली में रह रहे शौकीन का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया। शुरुआती तू तू मैं मैं के बाद शौकीन ने घर में रखा हथोड़ा उठाया और उसके ताबड़तोड़ वार से पत्नी को लहूलुहान कर दिया। मरणासन्न अवस्था में पहुंची पत्नी को शौकीन घर में रखें बेड के भीतर बंद किया और पत्नी को मरा समझकर वह घर से बाहर निकल गया।


लेकिन पत्नी की हथौड़े से ठुकाई पिटाई कर रहे शौकीन की इस करतूत को एक बच्चे ने देख लिया जिसके चलते उसने गांव के ही चिकित्सक को फोन करके मौके पर बुला लिया। चिकित्सक ने जब महिला की हालत गंभीर बताई तो उसे जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। बाद में महिला एक निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई, जहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव में घटना की जांच पडताल करने पहुंची पुलिस ने भागदौड़ करते हुए आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर हथोड़ा बरामद कर लिया है। पीड़िता की मां रजिया पत्नी मुन्नी निवासी अतलपुर किठौर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top