लोन ने कराई फजीहत- ऋण वापिस करने पर मिली खुद की न्यूड फोटो

लोन ने कराई फजीहत- ऋण वापिस करने पर मिली खुद की न्यूड फोटो

लखनऊ। मोबाइल ऐप के माध्यम से लिए गए बीबीए के छात्र ने 500 रूपये के बदले 550 रुपए वापस कर दिए। 2 दिन बाद ही आई कॉल में जब दोबारा से पेमेंट करने की बात कही गई तो इंकार पर गाली गलौज करते हुए कर्ज लेने वाले छात्र के फोटो एडिट करके अश्लील रूप में उसके दोस्तों एवं रिश्तेदारों को भेज दिए गए। कर्ज लेने के बदले छात्र को समाज में बेज्जती सहन करने को मजबूर होना पड़ा है।

दरअसल राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र अलंकार को 500 रूपये की जरूरत आन पड़ी तो उसने एम पॉकेट नाम की कंपनी के पास लोन के लिए आवेदन कर दिया। क्लिक करने पर ऐप इंस्टॉल करने का ऑप्शन आया। इंस्टॉल करने पर गैलरी एवं कांटेक्ट का एक्सेस मांगा गया तो छात्र ने उसकी अनुमति दे दी, क्योंकि इसके बिना आगे की प्रक्रिया नहीं हो रही थी। इसके बाद स्क्रीन पर उभरे दृश्य में 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक का लोन अमाउंट दिखाई दे रहा था।


छात्र ने जरूरत के मुताबिक 500 रुपए का लोन लेने के बाद 1 महीने उपरांत 550 रुपए वापस कर दिये। लेकिन दो दिन बाद ही कंपनी से आई कॉल में उससे पेमेंट करने की बात कही गई। अलंकार ने जब बताया कि वह पेमेंट कर चुका है तो फोन करने वाले ने बेहुदगी करते हुए कॉल काट दी। इसके बाद उसके दोस्तों एवं रिश्तेदारों के पास अलंकार की फोटो के साथ डिफाल्टर का मैसेज आया। जिस कारण छात्र 1 महीने तक कॉलेज नहीं जा पाया। इस घटना से पता चल रहा है कि किस तरह लोन देने के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top