दारू सेल्समैन से मारपीट कर किया घायल- लूट ली हजारों की नगदी

बुलंदशहर। ठेका बंद करने के बाद घर वापस लौट रहे दारू सेल्समैन के साथ रास्ते में मिले गांव के ही 2 युवकों ने मारपीट की और उसे घायल कर दिया। इस दौरान मारपीट करने वाले युवकों ने सेल्समैन से हजारों रुपए लूट लिए और फरार हो गये। कोतवाली पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है। जनपद की स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर के रहने वाले सुरेश ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह बुगरासी स्थित बीयर एवं शराब की दुकान को बंद करने के बाद शुक्रवार की देर रात तकरीबन 10.00 बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था।

इस दौरान रास्ते में मिले गांव के दो युवकों ने रास्ता रोकते हुए उसे रोक लिया। इसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की और लगभग 40 हजार रुपए की नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए। दारू सेल्समैन के साथ लूटपाट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल हुए सेल्समैन को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। कोतवाली प्रभारी सुभाष के मुताबिक मारपीट और लूट के इस मामले में पीड़ित सेल्समैन थाने में तहरीर देकर अपने साथ लूटपाट और मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित सेल्समैन की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी।