चाकू से गोदकर शराब कैंटीन संचालक को उतारा मौत के घाट- मचा कोहराम
मेरठ। दारू का ठेका बंद हो जाने के बाद कैंटीन के भीतर सो रहे संचालक को हमलावरों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी जब सवेरे के समय पहुंचे तो शटर उठाते ही भीतर के नजारे को देखकर हतप्रभ खड़े रह गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस की गश्त पर सवाल उठाते हुए परिजनों ने जमकर मौके पर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह परिजनों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जनपद मेरठ के कंकरखेडा थाना क्षेत्र के बद्रीश पुरम के रहने वाले 52 वर्षीय कमल कुमार ने सरधना चौराहे पर शराब के ठेके पर कैंटीन कर रखी है। आए दिन देर हो जाने की वजह से दारू का ठेका बंद होने के बाद कमल कैंटीन के भीतर ही सो जाता था। बुधवार को भी जब दारु का ठेका बंद हुआ और उसे कैंटीन बंद करने में देर हो गई तो वह भीतर ही पडकर सो गया। देर रात किसी समय कैंटीन में घुसे हमलावरों ने भीतर सो रहे कमल की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
बृहस्पतिवार की सवेरे कमल के कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो शटर उठाते ही कमल का शव औंधे मुंह फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। चारों तरफ बिखरे खून को देखकर कर्मचारियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। कर्मचारियों ने तुरंत मृतक के परिजनों एवं पुलिस को मामले की जानकारी दी। कमल की हत्या की बात सुनते ही गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों एवं ग्रामीणों को शांत कराते हुए हमलावरों का पता लगाकर उनकी जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया पुलिस ने कैंटीन संचालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि कैंटीन को बंद करने का समय रात 10रू00 बजे तक होता है। रात में हत्यारे किसी समय कैंटीन के भीतर घुसे होंगे और फिर हत्या की घटना को अंजाम देते कर फरार हो गए। परिवार वालों ने अभी किसी के ऊपर हत्या का अंदेशा नहीं जताया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है।