मकान मालिक व चौकीदार को जख्मी कर कार समेत लाखों की लूट- सीसीटीवी...

बाराबंकी। लोहे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे बदमाशों ने मकान मालिक और उसके नौकर की बेरहमी के साथ पिटाई करने के बाद घर में रखे जेवरात और नगदी के साथ उनकी गाड़ी भी ले उड़े। पूरी तरह से निरंकुश हुए बदमाश मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और दरवाजा भी उखाड़ कर ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है।
बाराबंकी के जरैंडा गांव में अपनी पत्नी और नौकर के साथ रहने वाले बाबूलाल वर्मा जिस समय अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे तो आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे 25 से 30 साल की उम्र के दर्जनभर बदमाश उनके मकान का लोहे का दरवाजा तोड़कर घर के भीतर घुस गए।
घर में घुसते ही बदमाशों ने मकान मालिक बाबूलाल वर्मा और उसके नौकर को अपने निशाने पर लेते हुए दोनों की बेरहमी के साथ पिटाई की, जिससे दोनों बुरी तरह से लहूलुहान हो गए।
इसके बाद पूरी तरह से निरंकुश हुए लुटेरों ने घर में रखे जेवरात एवं नगदी के साथ उनकी वैगन आर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे तथा मकान के दरवाजे को भी उखाड़ कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के आला अधिकारियों ने गंभीरता के साथ घटनास्थल की जांच पड़ताल की और बाबूलाल वर्मा तथा उनके नौकर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।