चारा घोटाले में लालू यादव की बढ सकती है मुश्किलें

चारा घोटाले में लालू यादव की बढ सकती है मुश्किलें

रांची। चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी में बिहार के पूर्व CM सह RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत 75 अभियुक्तों को CBI की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। 21 फरवरी को सजा का ऐलान होगा। इसके साथ ही अब ये तय हो गया कि इस मामले में भी लालू यादव को जेल जाना होगा।

लालू यादव को कितने दिन और जेल में बिताने होंगे और कितने दिनों के बाद वे जेल से बाहर आ सकेंगे।

चारा घोटाले के कुल मामले में लालू यादव 36 महीने 19 दिन जेल में बीता चुके हैं। हाई कोर्ट के वकील के मुताबिक अगर लालू यादव को 6 साल से अधिक की सजा सुनाई जाती है तो कम से कम 6 महीने तक जेल में बिताना होगा। इसके बाद ही वे हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील दायर कर सकते हैं। अगर लालू यादव को 5 साल से कम की सजा सुनाई जाती है तो पूर्व में काटी गई सजा के आधार पर लालू यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिल सकती है। इस प्रक्रिया को पूरा करने में उन्हें 2-3 सप्ताह तक जेल में रहना होगा।

लालू यादव को फिलहाल कस्टडी में भी ले लिया गया है। मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें रांची RIMS शिफ्ट कर दिया गया है। इसके लिए कोर्ट में उन्होंने अपील भी दायर की है।


Next Story
epmty
epmty
Top