लखीमपुर खीरी हिंसा-तीन और गिरफ्तार-मंत्री पुत्र समेत अब तक 13

लखीमपुर खीरी हिंसा-तीन और गिरफ्तार-मंत्री पुत्र समेत अब तक 13

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी में पिछली 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में तीन और आरोपी लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई फटकार के बाद लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के मामले को लेकर एसआईटी अब बेहद सक्रिय हो गई है। इस मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मोनू समेत अभी तक 13 लोग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से 8 लोग पुलिस की रिमांड पर भी रह चुके हैं।

शनिवार को लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तिकुनिया में हुई हिंसा के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने मोहित त्रिवेदी, धर्मेंद्र सिंह तथा टिंकू राणा को गिरफ्तार किया है। तीनों के ऊपर आरोप है कि घटना वाले दिन और समय पर वह तीनों स्कॉर्पियो गाड़ी के भीतर सवार थे। शनिवार को हुई 3 लोगों की गिरफ्तारी के बाद तिकुनिया हिंसा के मामले में अब तक कुल 13 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। एसआईटी इससे पहले किसानों की हत्या से संबंधित दर्ज मुकदमे में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें से गंभीर रूप से घायल लव-कुश व आशीष पांडे का पुलिस लाइंस अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि अन्य 8 लोग लखीमपुर खीरी की जिला जेल में बंद है। आरोपियों में से एक साथ गिरफ्तारी न होने के कारण चार आरोपियों से अभी तक पुलिस द्वारा पूछताछ की जा चुकी है। जिनके बयानों के भीतर विरोधाभास देखने को मिले हैं। एसआईटी ने इसी विरोधाभास को दूर करने के लिए अब शनिवार को आठ आरोपियों से एक साथ पूछताछ करने की रणनीति बनाई है। अब सभी प्रमुख आरोपियों का आमना-सामना होने से कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिलने की संभावना जताई जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top