पर्चा बनवाने के विवाद में अस्पताल के सफाईकर्मी को घोंपे चाकू
प्रयागराज। ओपीडी का समय समाप्त हो जाने के बाद भी पर्चा बनवाने की जिद पर अड़े युवक ने मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आए अस्पताल के सफाई कर्मी को चाकू घोंप दिये। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हमला करके भाग रहे युवक को अस्पताल कर्मियों ने दौड़कर पकड़ लिया। चाकू लगने से घायल हुए सफाई कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने वार्ड में जाकर सफाईकर्मी का हालचाल जाना और कहा कि जब अस्पताल में हमारा स्टाफ ही सुरक्षित नहीं है तो चिकित्सक मरीजों का इलाज किस प्रकार करेंगे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को थरवई थाना क्षेत्र के फाफामऊ चकिया निवासी 25 वर्षीय दीपेंद्र कुमार उर्फ दीपू जो बेली अस्पताल में बतौर सफाई कर्मी तैनात है वह रोजाना की तरह सोमवार को भी अस्पताल की ओपीडी खत्म होने के बाद परिसर की सफाई कर रहा था। इसी बीच तकरीबन 2.00 बजे एक युवक पंजीकरण काउंटर पर पहुंचा और पर्चा बनवाने की जिद पर अड़ गया। सफाई कर्मी ने बताया है कि आज ओपीडी का समय समाप्त हो गया है, अब कल ओपीडी खुलने पर ही पर्चा बनेगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद के दौरान युवक ने चाकू निकाला और उससे दीपू के ऊपर हमला बोल दिया। पैर और पेट में तीन जगह चाकू मारकर युवक वहां से भाग लिया। लेकिन दर्द से तड़प रहे दीपू की चीख पुकार सुनकर अन्य स्टाफ मौके की तरफ दौड़ पड़ा और उन्होंने भागदौड करते हुए हमलावर युवक को पकड़ लिया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराये गये सफाईकर्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने वार्ड में पहुंचकर सफाई कर्मी का हालचाल जाना।