अपहरण कर 9 वर्षीय बालक की हत्या- दफनाने के बाद मांगी फिरौती

अपहरण कर 9 वर्षीय बालक की हत्या- दफनाने के बाद मांगी फिरौती

आगरा। घर के बाहर खेल रहे 9 वर्षीय मासूम की बदमाशों ने हत्या कर दी और शव को जंगल में ले जाकर दफन कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने परिवारजनों से बाकायदा चिट्ठी भेजकर फिरौती मांगी। रंगदारी मांगने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया और आज सवेरे तीनों की निशानदेही पर जमीन के भीतर दफनाए गए बच्चे के शव को बरामद कर लिया।

आगरा के इरादत नगर थाना क्षेत्र के गांव अज्जू पुरा निवासी किराना कारोबारी गब्बर सिंह के 9 वर्षीय बेटे कुलदीप का बदमाशों ने 23 जनवरी को उस समय अपहरण कर लिया था, जब कक्षा एक में पढ़ने वाला कुलदीप दोपहर के समय अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। लापता हुए बालक की परिवार के लोगों ने हर संभावित स्थान पर तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। बाद में निराश हुए परिजनों की ओर से थाना इरादत नगर में बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ही पुलिस और परिवार के लोग लापता हुए बच्चे की तलाश में जुटे हुए थे। लेकिन कहीं से भी कोई सफलता हाथ नहीं लग रही थी। इसी बीच कुलदीप के पिता ने बेटे की सूचना देने वाले को 500000 रूपये का इनाम देने का ऐलान कर दिया। बाकायदा इसके लिए पर्चे छपवाकर गांव में लगवाए गए। इनाम की घोषणा के बाद किराना कारोबारी को 7 फरवरी को घर के आंगन में एक पत्र मिला, जिसमें फिरौती मांगने की बात कही गई थी। फिरौती के पत्र में जगनेर इलाके का जिक्र करते हुए किराना कारोबारी को वहां पर बुलाया गया था। बेटे के पाने की आस में पत्र में बताए गए स्थान पर जब किराना कारोबारी पहुंचा तो वहां पर कोई नहीं मिला। इसके बाद घर के आंगन में एक दूसरा पत्र भी मिला उसमें भी उससे फिरौती मांगी गई थी और इस बार भी उसे जगनेर थाना इलाके में बुलाया गया था, लेकिन इस बार भी बताये गये स्थान पर कोई नही मिला। इसके बाद तीसरा पत्र आया उसके साथ लिफाफे में लापता हुए बेटे की टोपी भी रखी हुई थी। बेटे की टोपी को देखते ही किराना कारोबारी का माथा ठनका और उसने पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोस में ही रहने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया। जब उनके साथ सख्ती की गई तो तीनों टूट गए और उन्होंने बालक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली। शुक्रवार को पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपिओ की निशानदेही पर जंगल में दफनाए गए बच्चे के शव को बरामद कर लिया है।

epmty
epmty
Top