घर के बाहर खेल रहे बच्चे का किडनैप कर मांगी फिरौती खंडहरनुमा घर..

घर के बाहर खेल रहे बच्चे का किडनैप कर मांगी फिरौती खंडहरनुमा घर..

बिजनौर। घर के बाहर खेल रहे बच्चे का किडनैप करने के बाद उसके मुंह पर टैप लगाकर खंडहर नुमा घर के भीतर बच्चे को कैद करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए दोनों युवक मोहल्ले के ही रहने वाले हैं जो बालक को बहला फुसला कर उसका किडनैप कर अपने साथ ले गए थे।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद के शेरकोट थाना क्षेत्र के मोहल्ला खुराडा का रहने वाला अयान शुक्रवार की देर शाम अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पड़ोस के सुहेल एवं अब्दुल्ला बच्चे को बहला फुसला कर अपहरण करते हुए उसे अपने साथ ले गए और बच्चे को गांव से दूर एक खंडहर नुमा मकान में उसके मुंह पर टैप लगाकर कैद कर दिया, जिससे वह शोर नहीं मचा सके।

किडनैप करने वाले बदमाशों ने अयान के घर पर फोन करते हुए परिजनों से फिरौती की रकम मांगी। बच्चे के अपहरण और फिरौती मांगते ही परिवार वालों में हड़कंप मच गया।

पुलिस को जैसे ही बच्चे का किडनैप कर फिरौती मांगे जाने की जानकारी मिली वैसे ही विभागीय अधिकारी हरकत में आग गए। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए पड़ोस में ही रहने वाले सुहेल एवं अब्दुल्ला को दबोच लिया और उनकी निशान देही पर खंडहरनुमा मकान में कैद करके रखे गए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखा पढ़ी कर अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

epmty
epmty
Top