साइकिल चला रहे बच्चे का किडनैप- एनकाउंटर में 2 को गोली मार...
मुरादाबाद। घर के समीप सड़क पर साइकिल चला रहे 7 साल के बच्चे का वैगन आर कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने किडनैप कर लिया। अपरहण की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस ने 5 टीमें बनाकर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की। 12 घंटे के भीतर किडनैपर्स के साथ मुठभेड़ करते हुए पुलिस ने 2 बदमाशों को घायल कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार सेक्टर बी में रहने वाले निजी टेलीकॉम कंपनी के टेक्नीशियन नवीन गुप्ता का 7 साल का बेटा वैदिक सड़क पर साइकिल चला रहा था। शनिवार की देर शाम वैगन आर कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने साइकिल चला रहे वैदिक का किडनैप कर लिया।
अपरहण की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी हेमराज मीणा, एसपी देहात संदीप कुमार मीणा, एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित कर उन्हें किडनैपर की तलाश में लगा दिया। रात भर सर्विलांस सेल एवं अन्य टीमों की मदद से पुलिस टीमों द्वारा किडनैपर्स की तलाश जारी रखी गई। रविवार की सवेरे तकरीबन 6.00 बजे अपरहण में शामिल कार को बिलारी थाना क्षेत्र में ट्रेस किया गया।
सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर एवं सीओ बिलारी अंकित कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीमों ने अपना जाल फैलाते हुए कार की घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम से खुद को चारों तरफ से घिरा हुआ देखकर किडनैपर्स कार से उतरकर पैदल ही खेतों के रास्ते जंगल से होते हुए भागने लगे। पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस टीम के ऊपर फायर झोंक दिये। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से जमीन पर जा गिरे। लहूलुहान बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सकुशल बरामद हुए बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बच्चे के पड़ोस में रहने वाले अंकुश एवं मझोला के लाइनपार के रहने वाले विक्की मेहता के तौर पर हुई है। घायल हुए बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया है कि आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 25000 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।