बाबा कालूराम की मूर्ति खंडित होने से कश्यप समाज में उबाल

बाबा कालूराम की मूर्ति खंडित होने से कश्यप समाज में उबाल

मुजफ्फरनगर। शरारती तत्वों ने घिनौनी करतूत को अंजाम देते हुए गांव कसौली में लगी बाबू कालूराम कश्यप की प्रतिमा को खंडित कर दिया। कश्यप समाज के लोगों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उनमें बुरी तरह से उबाल आ गया। मूर्ति खंडित होने और उसे लेकर हंगामा होने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर गुस्से से उबाल खाए लोगों को समझाया। अब खंडित की गई मूर्ति के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां की जा रही है।


शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कसौली में हुई घिनौनी घटना के अंतर्गत कश्यप समाज के लोगों द्वारा स्थापित कराई गई बाबा कालूराम कश्यप की प्रतिमा को बीती रात की भी असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। इस घिनौनी घटना की जानकारी जब कश्यप समाज के लोगों को लगी तो उनमें बुरी तरह से नाराजगी फैल गई।

जानकारी मिलते ही मौके पर जमा हुए लोग जब हंगामा करते हुए तत्काल प्रतिमा खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तो जानकारी पाकर थाना प्रभारी आईपीएस अफसर अभिजीत कुमार फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन करने के बाद हंगामा कर रहे लोगों को नई प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिमा खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी चरथावल थाना क्षेत्र के गांव मथुरा स्थित गोगामहाडी मंदिर पर एक चादर डाल दी गई थी। इसके अलावा गांव लुहारी में भी धार्मिक स्थल पर मांस फेंकते हुए असामाजिक तत्वों ने अशांति फैलाने का प्रयास किया था। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में सावन मास की कांवड यात्रा चल रही है जिसके चलते छोटी सी भी घटना कोई बड़ा रूप ले सकती है। शायद असामाजिक तत्व इसी इंतजार में लगे हुए हैं और लगातार अपनी घिनौनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top