करौली आश्रम फिर विवादों में- इलाज कराने आया युवक पेड़ से लटका मिला

करौली आश्रम फिर विवादों में- इलाज कराने आया युवक पेड़ से लटका मिला

कानपुर। नोएडा से आए डॉक्टर की पिटाई के चलते सुर्खियों में आया करौली बाबा का आश्रम एक बार फिर विवादों में घिर गया है। पश्चिम बंगाल से इलाज कराने के लिए आए एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत हैंगिंग की वजह से होना बताई गई है।

दरअसल पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर थाना क्षेत्र के बली चुक्का पणजीपाणा के रहने वाले 30 वर्षीय अजय चौहान की तबीयत ठीक नहीं रहती थी और उसके शरीर में कुछ भी खाया पिया नहीं लगता था। मां ललिता देवी को इस बात का शक था कि उसके बेटे के सिर पर किसी भूत प्रेत या आत्मा का साया आ गया है।


लोगों ने जब अजय चौहान की मां को कानपुर के करौली बाबा उर्फ संतोष भदौरिया के आश्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह भूत प्रेत भगाने का काम करते हैं। यह बात सुनते ही तकरीबन 6 महीने पहले वह अपने बेटे को लेकर आश्रम में आ गई थी। 35000 रूपये देकर ललिता देवी द्वारा आश्रम में एक हवन कराया गया था। ललिता देवी के मुताबिक रविवार की शाम तकरीबन 7.30 बजे उसका बेटा अजय शौच जाने की बात कहकर आश्रम से बाहर निकला था, हालांकि उसे रोकने का प्रयास भी किया गया मगर वह नहीं माना।

ग्रामीणों ने सोमवार की सवेरे उसका शव करौली आश्रम से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ पर लटका हुआ देखा। मामले की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मंगलवार को एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले युवक ने पेड़ पर लटक कर फांसी पर झूलते हुए आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने किसी के ऊपर युवक की हत्या का आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने कहा है कि अगर वह कोई तहरीर थाने में देते हैं तो उसके अनुसार मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top