जंगलराज- 1500 रुपए नहीं लौटाए तो युवक को इतने किलोमीटर घसीटा

नई दिल्ली। जंगलराज होने की मिसाल कायम करते हुए एक युवक को स्कूटर के पीछे बांधकर तकरीबन 2 किलोमीटर दूर तक घसीटा गया। युवक को स्कूटर के पीछे बांधकर घसीटने की सजा उधार लिए गए रुपयों की अदायगी नहीं किए जाने पर अंजाम दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की पहचान करते हुए दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंगलवार को उड़ीसा के कटक में एक युवक को स्कूटर के पीछे बांधकर घसीटने का मामला उजागर हुआ है। डीसीपी पिनाक मिश्रा में बताया है कि बीते दिन की आधी रात के करीब पुलिस को स्कूटर द्वारा एक युवक को घसीटे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। डीसीपी ने बताया है कि आरोपी और पीड़ित युवक की पहचान कर ली गई है और आरोपी युवक को पुलिस द्वारा भागदौड़ करते हुए हिरासत में ले लिया गया है।
पीड़ित जगन्नाथ बहरा का कहना है कि उसने आरोपी से 1500 रूपये उधार लिए थे। इन पैसों की वह समय पर अदायगी नहीं कर सका था। इसकी सजा के तौर पर जज बने आरोपी ने उसे स्कूटर से बांध दिया और तकरीबन 2 किलोमीटर दूर तक लगातार घटता रहा।
सोशल मीडिया पर जारी की गई इस घटना की तस्वीर में युवक स्कूटर से बंधा हुआ ओर वह सडक पर दौड रहे स्कूटर के पीछे दौड़ता दिखाई दे रहा है। सड़क पर अन्य गाड़ियां भी फर्राटा भर्ती हुई नजर आ रही है। कुछ लोग इसका वीडियो बनाने में मशगूल रहे। लेकिन किसी ने भी दखल देते हुए युवक को आरोपी के चंगुल से छुड़ाना मुनासिब नहीं समझा।