जंगलराज- भाजपा नेता की दिनदहाड़े चाकू घोंपकर हत्या- मचा कोहराम

पटना। दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले 32 वर्षीय भाजपा नेता की बदमाशों द्वारा चाकू घोंपकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में दहशत पसर गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। पुलिस हत्या करके फरार हुए अपराधियों की तलाश जुट गई है। सोमवार की सवेरे बेतिया के गांव गोडवा टोला के रहने वाले 32 वर्षीय भाजपा नेता सोनू कुमार अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे। भाजपा अनुसूचित जाति के नेता पर अचानक से बदमाशों ने हमला बोल दिया। जब तक भाजपा नेता बदमाशों के इरादों को समझ पाते उससे पहले ही अपराधियों ने भाजपा नेता के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए।

साथ में मौजूद दोस्त ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने उसे भी चाकू मार कर घायल कर दिया। दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या और उसके साथी को घायल करने के मामले को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और दोनों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने भाजपा नेता को जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल में भर्ती कराए गए दोस्त की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। जिसकी पहचान 30 वर्षीय सुजीत कुमार पुत्र सुरेंद्र शाह के रूप में की गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस में भाजपा नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।